रूस के राष्ट्रपति पुतिन के विपक्षी नेता को दिया जहर


रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को चाय में मिलाकर जहर देने का मामला प्रकाश में आया है। राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के विरोधी एलेक्सी इस समय कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। नवलनी की प्रवक्ता कीरा यारम्यश ने ट्वीट करके बताया कि वह काम से साइबेरिया गए थे और मास्को लौटने के दौरान रास्ते में ही तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। उन्हें घातक जहर दिया गया है।


प्रवक्ता के मुताबिक, 'उन्हें चाय में जहर मिलाकर दिया गया है। वह सुबह केवल चाय ही पीते हैं।' कीरा ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि गर्म पानी होने से जहर आसानी से चाय में घुल गया। प्रवक्ता द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। उधर, रूसी समाचार एजेंसी तास ने अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर के हवाले से बताया है कि विपक्षी नेता की हालत गंभीर है।


पेश से वकील नवलनी ने कई बार पुतिन विरोधी रैलियां आयोजित की थीं। जिसके चलते उन्हें कई साल तक जेल में भी रहना पड़ा है। पिछले साल जेल में रहने के दौरान ही उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उस समय उनके समर्थकों ने जहर देने का आरोप लगाया था। हालांकि डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें गंभीर एलर्जी का दौरा पड़ा है। अगले ही दिन उन्हें अस्पताल से जेल भेज दिया गया था।