रुड़की में हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की हुई मौत


उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। रुड़की में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। रुड़की के ढंडेरा निवासी एक महिला (50 वर्ष) को 6 दिन पहले बुखार आया था। बुधवार को उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उसे सिविल अस्पताल रुड़की लेकर आए। यहां उसे महिला वार्ड में भर्ती किया गया था। आज सुबह महिला का कोरोना रैपिड टेस्ट हुआ था। महिला की जैसे ही मौत हुई उसी के तुरंत बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला मंगलौर रोड पर एक दवाई फैक्टरी में काम करती थी। एक सप्ताह से फैक्टरी नहीं जा रही थी। बता दें कि रुड़की में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है।


प्रदेश में बुधवार को 451 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना की दस्तक होने से अब तक, यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में नए मामले आए हैं। नए मरीजों में प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा पुलिस, डॉक्टर, नायब तहसीलदार के साथ ही एसएसबी जवान भी शामिल हैं। स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि पिछले पंद्रह दिन में प्रदेश में दो हजार से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।


अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 5300 मामले आ चुके हैं। जिनमें 3349 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 1856 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 राज्य से बाहर जा चुके हैं। इसके अलावा 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 47 वर्षीय एक महिला की मौत बुधवार को एम्स ऋषिकेश में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला हाइपरथाइरॉयडिज़्म व सांस रोग से पीड़ित थी।