कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं। एक अरब 30 करोड़ की आबादी के बावजूद भारत अपेक्षाकृत अच्छी तरह से कोरोना को संभालने में सक्षम रहा है। यदि जनसंख्या के हिसाब से देखें तो भारत में कोरोना सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि जब हम भारत में कोरोना के मामलों की बात करते हैं, तो देश में अभी 2,69,900 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। ये मामले हमे बतातें हैं कि हम काफी हद तक कामयाब हो गए हैं।
कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोकल और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की कोई परिभाषा नहीं बताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थानीय सदस्यों को परिस्थितियों का आकलन करने के बाद रिपोर्ट करने का अधिकार दिया हुआ है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि आठ जुलाई तक देश की राजधानी दिल्ली में 6,79,831 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके है, यानी प्रति दस लाख लोगों पर 35,780 परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ ही प्रतिदन 20,000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं, आइसीएमआर से जुड़ी निवेदित गुप्ता ने कहा कि हमलोग हर दिन औसतन 2.6 लाख टेस्टिंग कर रहे हैं। ऐंटिजन टेस्ट के इस्तेमाल के जरिए टेस्टिंग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।