उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 12 उत्तरकाशी चार रुद्रप्रयाग और एक हरिद्वार का है। ये सभी दिल्ली और हरियाणा से वापस लौटे हैं। पहले फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के फिजीशियन समेत चार डॉक्टर और 24 स्वास्थ्य कर्मियों समेत 92 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 11 कर्मचारी टिहरी जिले की सीएचसी हिंडोलाखाल के हैं। हालांकि दून के सीएमओ बीसी रमोला का कहना है कि दून में इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का संक्रमित होना शक पैदा कर रहा है। इसलिए शनिवार को सभी की दोबारा जांच कराई जाएगी। शुक्रवार को प्रदेश में नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 16 जून को लिए गए सैंपल में से कुल 57 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त मिली है, जिनमें से 45 की रिपोर्ट नेगेटिव और 12 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें धारकोट चिन्यालीसौड़ में एक परिवार के दो लोग, जोगत के एक परिवार के चार और बड़ेथी और दशगी में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही मिश्र गांव डुंडा में एक ही परिवार के चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी हरियाणा और दिल्ली से लौटे हैं। फिलहाल, जिले में अबतक 53 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं। इनमे तीन पुरूष और एक महिला शामिल है, जो जखोली ब्लॉक के हैं। ये चारों 16 जून को दिल्ली से वापस लौटे थे, जिसके बाद से ही वे संस्थागत क्वारंटाइन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 17 जून को सैंपल टेस्ट के लिए श्रीनगर भेजा था। इन चारों को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर रहा है। आपको बता दें कि अब जिले में कोरोमा के कुल 56 मामले हो गए हैं। पिथौरागढ़ में भी चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दो दिल्ली और दो मुंबई से लौटे लोग हैं। वहीं, बागेश्वर में दिल्ली, अहमदाबाद व गुरुग्राम से लौटे सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इधर, शुक्रवार को भी प्रदेश में 47 मरीज डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद अब रिकवरी रेट भी लगभग 66 प्रतिशत पहुंच गया है। डिस्चार्ज होने वालों में नैनीताल से 32, रुद्रप्रयाग से छह, चमोली से तीन, बागेश्वर व देहरादून से दो-दो और पौड़ी और अल्मोड़ा से एक-एक मरीज शामिल है।