टनकपुर क्षेत्र में पहुंचा मुंबई से एक कोरोना पॉजिटिव युवक


जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में टनकपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है। जिनमें से 47 स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है।


संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि 18 जून को 27 लोग दिल्ली से टनकपुर पहुंचे थे। जिन्हें टनकपुर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद पांच लोगों के सैंपल 27 जून को जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि पॉजिटिव मिले व्यक्ति को ट्रामा सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में रख दिया गया है। संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूर्णागिरि तहसील के कर्मचारियों, वकीलों समेत 40 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं। जिले में अब कुल एक्टिव केस सात हो गए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल चम्पावत और टनकपुर के अस्पताल में चल रहा है।