प्रदेश सरकार की ओर से केदारनाथ धाम में स्थानीय लोगों को दर्शनों की अनुमति दिए जाने के बाद शनिवार को पहली बार सात श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। हालांकि, मंदिर में प्रवेश की अनुमति न होने के कारण वह मायूस नजर आए। उनका कहना था कि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोकना उनके साथ नाइंसाफी है।
हक-हकूकधारी, तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोगों को दर्शनों की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को पहली बार सात श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे और मंदिर के बाहर से ही बाबा के दर्शन किए। इनमें से एक श्रद्धालु केशवानंद नौटियाल का कहना था कि जब श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश ही नहीं करना है तो फिर शासन-प्रशासन उन्हें केदारनाथ क्यों भेज रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब केदारनाथ पहुंचने के बाद भी श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शनों का सौभाग्य नहीं मिल रहा। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहना था कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार को अभी केदारनाथ की यात्रा को पूरी तरह प्रतिबंधित रखना चाहिए। उधर, एसडीएम ऊखीमठ वरुण अग्रवाल ने बताया कि शासन की गाइडलाइन और जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ही श्रद्धालुओं को बाहर से दर्शन कराए जा रहे हैं।