अल्मोड़ा एक्सचेंज में लगी आग से पिथौरागढ़ जिला भी परेशान रहा। जिले में बीएसएनएल के 50 हजार से अधिक उपभोक्ता दिन भर हाय-हैलो के लिए तरसते रहे। इंटरनेट सेवाएं बाधित होने से तमाम कामकाज ठप रहे। कोविड- 19 से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान में प्रशासन को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
मंगलवार की रात अल्मोड़ा एक्सचेंज में आग लग जाने से पिथौरागढ़ जिले की संचार सेवा ठप पड़ गई। सुबह उठते ही लोगों ने फोन मिलाने शुरू किए तो मोबाइल पर नंबर नॉट रजिस्टर्ड का ही मैसेज तैरता रहा। लोग घंटों परेशान रहे। बीएसएनएल की ओर से एक्सचेंज में आग लगने की सूचना दिए जाने के बाद लोगों को दिक्कत का पता लगा। जिले में बीएसएनल के 50 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। धारचूला, मुनस्यारी, झूलाघाट जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में संचार सुविधा देने वाली बीएसएनएल एकमात्र कंपनी है। इन क्षेत्रों के लोग संचार के लिए पूरे दिन परेशान रहे। बीएसएनएल आधारित इंटरनेट सेवाओं में भी व्यवधान बना रहा। जनपद के क्वारंटाइन सेंटरों से सूचनाएं भेजने में लगे कर्मचारियों को सेवा में व्यवधान के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।