हरिद्वार भल्ला कालेज के बाहर गुजरात समेत विभिन्न स्थानों से आए प्रवासियों ने अपने घर जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया, जिससे अव्यवस्था की स्थिति रही। सिर्फ डॉक्टरों की टीम दरवाजा बंद करके स्क्रीनिग करती रही, लेकिन बाहर बैठे युवक अंदर भेजे जाने की मांग करते रहे, जिसे लेकर वह बार-बार शोरशराबा करते रहे। हालांकि, बाद में प्रेमनगर आश्रम में कुछ लोगों को निजी वाहनों के पास जारी कर भेज दिए गए, लेकिन बाकी लोगों को आश्रम में ही रोका गया है।
नगर के भल्ला इंटर कालेज के मैदान पर बाहर से आने और जाने वालों की स्क्रीनिग चल रही है। इसी के साथ यहां से बसों के जरिये आवागमन भी हो रहा है, जिससे यहां अपने घरों को जाने वाले लोग सुबह ही पहुंच जाते हैं। रविवार को गुजरात के बड़ोदरा से आए लोगों को स्क्रीनिग के लिए भल्ला कालेज के मैदान पर लाया गया था, लेकिन मैदान पर जाने वाले गेट का मुख्य दरवाजा बंद किया हुआ था। जिससे यह लोग अंदर जाकर स्क्रीनिग कर पास देने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। इसके अलावा, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली आदि जाने के लिए लोग दरवाजा खोलने की मांग करते रहे, लेकिन स्क्रीनिग के लिए इन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, क्योंकि अंदर जम्मू भेजे जाने वाले लोगों की स्क्रीनिग की जा रही थी। बाद में गुजरात के बड़ोदरा से आए 28 लोगों को प्रेम नगर आश्रम में स्क्रीनिग करने के बाद निजी वाहन से भेज दिया गया। इसके अलावा अन्य गृह जनपदों को जाने वाले लोग भी बार-बार दरवाजा खोलकर स्क्रीनिग कर भेजे जाने की मांग करते रहे। इस दौरान लोग शारीरिक दूरी के नियमों की भी धज्जियां उड़ाते रहे।
रुद्रप्रयाग और चमोली भेजे गये लोग
गुरुग्राम से शनिवार की रात में आए लोगों को स्क्रीनिग के बाद रविवार सुबह उनके गृह जनपदों में भेज दिया गया, जिनमें 307 गुरुग्राम से आए लोगों के साथ ही कुछ हरिद्वार में फंसे लोगों को भी 13 बसों से रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम से चमोली के 27 लोगों को भी गृह जनपद में भेज दिया गया। जयपुर से एक बस 39 लोगों को लेकर हरिद्वार पहुंची, जिसमें टिहरी के 11, चमोली के 5, उत्तरकाशी के 11, पौड़ी के 1, बागेश्वर के 1, रुद्रप्रयाग के 2, नैनीताल के 4, उधमसिंहनगर 3, अल्मोड़ा का एक व्यक्ति शामिल था। इस बस से जयपुर के 33 लोगों को वापस भेज दिया गया। गुरुग्राम से गढ़वाल क्षेत्र के करीब चार सौ लोगों को लेकर बसें हरिद्वार पहुंची, जिन्हें सोमवार को स्क्रीनिग के बाद रवाना किया जाएगा। फरीदकोट पंजाब से लगभग पांच बसें सोमवार को दोपहर में हरिद्वार राज्य के लोगों को लेकर हरिद्वार आएगी।