उत्तराखंड में आज मौसम बदल सकता है करवट, बारिश की संभावना


उत्तराखंड में आज यानी 13 अप्रैल सोमवार से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक पहाड़ के जिलों में बारिश की संभावना है। 14 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में ओले और मैदानी इलाकों में कही-कहीं हवा के साथ बूंदाबादी की संभावना है। बारिश से नुकसान किसानों को हो सकता है। क्योंकि इस समय खेतों में कटने के लिए गेहूं की फसल खड़ी है। ऐसे में किसानों का भारी नुकसान कर सकती है।


सोमवार को हल्द्वानी और देहरादून का मौसम काफी गर्म रहा। सुबह धूप खिलने से मौसम साफ रहा। इससे सुबह 10 बजे ही गर्मी का अहसास होने लगा था। दोपहर में गर्मी के साथ उमस भी महसूस हुई। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2-3 दिन मैदानी इलाकों में तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने अब 13 अप्रैल  से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश  की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाली जगहों पर बारिश हो सकती है। 14 अप्रैल को प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि होने या आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 15 अप्रैल को फिर पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली मे बारिश हो सकती है। 16 अप्रैल को मौसम साफ होने का अनुमान है।