मोबाइल एटीएम वैन गांव-गांव जाकर उपलब्ध करायेगी धन


चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में सहकारी बैंक का मोबाइल एटीएम वैन गांव-गांव जाकर लोगों को धन उपलब्ध कराएगा। लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति इस मोबाइल वैन से पांच हजार रुपये निकाल सकता है। मकसद है कि इस राशि से ग्रामीण लॉक डाउन के दौरान राशन, दवाइयां, सब्जी इत्यादि आवश्यक सामग्री खरीद सके। जिन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी है वहां पर यह मशीन काम करेगी। पहले दिन इस मोबाइल एटीएम से घिंघराण क्षेत्र में लोगों ने 55 हजार की राशि निकाली है।


चमोली जिले में अभी शहरी क्षेत्र तक ही एटीएम सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम बैंक सुविधा न होने से लोगों को बैंक खातों से जमा या निकासी के लिए नगरीय क्षेत्रों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। किसी भी बैंक की मोबाइल एटीएम सेवा चमोली जिले में नहीं है। चमोली जिला सहकारी बैंक ने अब ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए मोबाइल एटीएम का शुभारंभ किया है। इस मोबाइल बैंक में स्वैप मशीन लगाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति स्वैप के माध्यम से अपने खाते से पांच हजार रुपये तक की धनराशि निकाल सकता है। 


बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान एक आदमी को पांच हजार रुपये  तक ही निकालने की लिमिट है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। मोबाइल वैन संचालन के लिए जल्द ही रूट चार्ट बनाया जाएगा। बताया कि बाद में मोबाइल एटीएम के जरिये ग्राहकों के खाते भी खुलवाए जाएंगे। नाबार्ड से वित्तपोषित इस मोबाइल एटीएम का शुभारंभ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया।