जिले भर में भारी बारिश हुई। इस दौरान हल्की ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के चलते खेतों में तैयार फसल समेटने का कार्य प्रभावित हो चुका है। शनिवार की रात सबसे अधिक 35 एमएम बारिश पिथौरागढ़ तहसील में हुई है। टनकपुर -पिथौरागढ़ हाईवे दिल्ली बैंड के पास मलबा आने से बारह घंटे बंद रहा। सुबह चलने वाले वाहन वाया सेराघाट, थल होकर चले। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में तीन तोला के अलावा पांगला गस्कू के बीच मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। चीन सीमा से लगे गांवों सहित ढाई दर्जन गांव अलग-थलग पड़े हैं। व्यास घाटी में होने वाला माइग्रेशन प्रभावित हुआ है। शनिवार सायं से रात्रि दस बजे तक जिले भर में भारी बारिश हुई। इस दौरान हाईवे पर घाट के निकट दिल्ली बैंड पर विशाल चट्टान खिसक गई और मार्ग बंद हो गया। रविवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास मार्ग खुला।
कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में तवाघाट -गर्बाधार के मध्य तीन तोला के पास शनिवार से ही मार्ग बंद था। शनिवार की रात को गस्कू और पांगला के मध्य भी भारी मलबा आ गया है। मलबा आने से चीन सीमा का सम्पर्क कट चुका है। व्यास घाटी के सात गांवों सहित ढाई दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है। इस समय व्यास घाटी के ग्रामीण माइग्रेशन में जा रहे हैं। मार्ग बंद होने से माइग्रेशन भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा आइटीबीपी, एसएसबी व सेना के जवानों को भी परेशानी हो रही है।