ब्राजील: दो राज्यों के गवर्नर कोरोना से संक्रमित, अब तक 1,532 लोगों की मौत


ब्राजील के दो राज्यों के गवर्नरों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है। उन्होंने ट्वीटर पर खुद एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है और लोगों से इस समय में घर पर ही रहने की सलाह दी है। रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) के गवर्नर विल्सन विट्जेल (Wilson Witzel) और उत्तरी राज्य पारा (Para) के हेल्डर बारबालो (Helder Barbalho) का COVID-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है।


विट्जेल ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को अस्वस्थ महसूस करने लगे थे, बुखार, गले में खराश और सुगंध ना आने की शिकायत हुई। ये सभी वायरस के प्रमुख लक्षण हैं। 52 वर्षीय विट्जेल ने आगे कहा, "आज का परीक्षा परिणाम सकारात्मक आया है... अब, भगवान का शुक्र है, मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं, और अपने डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हुए काम करना जारी रखूंगा।"


उन्होंने कहा, "मैं आपको एक बार फिर से कह रहा हुं कि घर पर रहें, क्योंकि यह बीमारी, जैसा कि सभी देख सकते हैं, जल्दी से फैलती है और किसी को भी नहीं बख्शती है।" वहीं 40 साल के बारबल्हो ने भी लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, "यह वायरस अत्यंत संक्रामक है, यह उम्र या वर्ग को नहीं पहचानता है। कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है इसलिए कृपया घर पर रहें।" बता दें कि ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,532 लोगों की मौत हो चुकी है।