स्टोन क्रशर प्लांट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध

श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विकासखंड के ललथ पाटों ग्राम सभा में ग्राम प्रधान हरीश चन्द्र रतूड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने भटगांव क्षेत्र में ग्रामीणों की सहमति के बिना क्रशर संचालन को लेकर विरोध प्रकट किया।यूकेडी नेता गणेश भट्ट ने कहा कि टिहरी जिला प्रशासन स्तर से ललथपाटों ग्राम सभा के भटगांव क्षेत्र में स्टोन क्रशर प्लांट की अनुमति मिली है। जब क्रशर संचालक द्वारा क्रशर का निर्माण शुरू किया गया तो ग्रामीणों ने काम को रुकवा कर प्रशासन के समक्ष अपना विरोध प्रकट किया। इस सम्बन्ध में छह माह पूर्व भी आंदोलन किया गया था। बैठक में ग्राम प्रधान हरीश रतूड़ी ने कहा कि बिना ग्राम सभा को विश्वास में लिए और अनापत्ति प्रमाणपत्र लिए बिना आखिर कैसे प्रशासन ने क्रशर प्लांट निर्माण की अनुमति प्रदान की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विरोध के बावजूद अब फिर से प्लांट संचालक और स्थानीय प्रशासन क्रशर प्लांट खोलने को लेकर ग्रामीणों पट दबाव बनाया जा रहा है।बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से तय किया कि किसी भी हाल में ग्राम सभा के भीतर क्रशर प्लांट निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा। यदि सरकार और प्रशासन ने जबरन क्रशर प्लांट खुलवाने का प्रयास किया तो राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में भल्लेगांव क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बोंगा रामपुर धन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल कंडारी, नारायण सिंह, दयालु मिस्त्री, भगवान सिंह, गुमान सिंह, जमुना देवी, सरोजनी देवी, नीलम देवी, कांता देवी, मीना देवी, रिखुली देवी, शक्ति देवी आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर विकास खंड अधिकारी देवप्रयाग के माध्यम से टिहरी जिलाधिकारी को भी ज्ञापन प्रेषित किया।